
कैंप में डा. रजत मनचंदा, डा. अश्वनी कुमार, डा. सम्राट करण सहगल ने दी सेवाएं, न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी, साइकोलॉजी से संबंधित समस्याओं का हुआ समाधान
करनाल। जे.सी.आई करनाल एजाइल तथा विर्क अस्पताल की ओर से निशुल्क मेगा न्यूरो कैंप का आयोजन किया गया। इस निशुल्क मेगा न्यूरो कैंप में शहर के जाने-माने चिकित्सकों ने दिन भर के दौरान 198 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। कैंप में आए लोगों ने धैर्य पूर्वक अपनी बारी का इंतजार कर संबंधित रोग के चिकित्सक को दिखाया तथा संतुष्ट होकर घर वापस लौटे। इस कैंप में डा. रजत मनचंदा नसों की कमजोरी, स्ट्राक, लकवा, अधरंग, सर्वाइकल, दिमागी बुखार जैसी बीमारियों की जांच की। वहीं डा. अश्वनी कुमार कैंप में कमर दर्द, डिस्क, मनकों का हिलना, सर व रीढ़ की चोट, ब्रेन व स्पाइन टयूमर, दौरे पडऩा जैसी बीमारियों की जांच की। इसके अलावा डा. सम्राट करण सहगल निशुल्क मेगा कैंप में डिप्रेशन, मानसिक विकार, नींद की समस्या, मिर्गी, बेहोशी के दौरे, वहम की बीमारी, भूलने की बीमारी से संबंधित बीमारियों की जांच की।
जानकारी देते हुए जे.सी.आई करनाल एजाइल के प्रधान जे.सी वरूण अरोड़ा, सचिव जे.सी तरूण ग्रोवर, पी.डी जे.सी राहुल मदान, पी.डी जे.सी प्रवेश गाबा ने बताया कि कैंप में न्यूरो से संबंधित बीमारियों को लेकर 198 मरीजों की जांच की गई। उन्होंने कहा कि निशुल्क मेगा कैंप के जरिए लोगों में जागरूकता पैदा करना है ताकि उन्हें पता चल सके कि आपके शरीर में क्या चल रहा है और किस पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। कैंप का भी यही उद्देश्य है कि जो बीमारी शरीर में पनप रही है उसका समय रहते या फिर वास्तविक समस्या बनने से पहले संभावित समस्याओं को पता लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर आगे भी लगाये जायेंगे। कैंप में न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी, साइकोलॉजी से संबंधित समस्याओं का समाधान किया।
