एफएलएन प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम चरण में 194 अध्यापक ले रहे प्रशिक्षण

0
28

करनाल। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करनाल में ब्लॉक स्तरीय एफएलएन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे चरण के दूसरे दिन खंड शिक्षा अधिकारी सीमा मदान एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर से सहायक प्रोफेसर डा. करनैल चंद ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की गतिविधियों को जांचा। बीआरसी रेनू मलिक ने बताया कि यह अंतिम चरण है। इसमें 194 अध्यापक प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यशाला में डा. करनैल चंद ने अध्यापकों को बच्चों की मातृभषा को समझते हुए उन्हें हिंदी वर्णमाला के अक्षर ज्ञान के साथ जोड़ते हुए सिखाने की बात कही। क्योंकि बच्चा घर से अपनी स्थानीय भाषा के साथ स्कूल में आता है उसको विद्यालय में पढाई जाने वाली भाषा का ज्ञान नहीं होता। इसके लिए अध्यापक को उसकी यह समस्या समझते हुए अक्षर ज्ञान सिखाया जाना चाहिए। मास्टर ट्रेनर दलीप सिंह ओर रीना रानी ने नई शिक्षा नीति 2020 के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि बाल वाटिका से लेकर कक्षा 3 तक के विद्यार्थियों को आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान में निपुण बनाना है। संपर्क फाउंडेशन से जिला कोर्डिनेटर पूजा, एलएलएफ मागरिट ने भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में हो रही सभी गतिविधियों को जांचा और अध्यापकों से फीडबैक लिया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सीमा मदान, बीआरसी रेनू मलिक, संपर्क टीम से पूजा, मागरिट, डा. करनैल सिंह, स्टेट एफएलएन कोर्डिनेटर सतिंद्र सिंह, गीता, मास्टर ट्रेनर अनूप सिंह, दलीप सिंह, रीना रानी, मीना देवी, अरविंद सिंह, आनंद कुमार, बलजीत सिंह, तेजबीर, कर्मबीर, एबीआरसी ईशा चौधरी, हेमा, विजय, तुषार, पूनम, रेनू, मंजीत सिंह, विनोद कुमार आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।