
मैं 6 महीने बाद घर लौटा, तो देखा बिटिया कुछ अस्वस्थ है। उससे पूछा क्या हुआ है, तो उसकी आंखें भर आईं। मैं समझ गया कि बिटिया के साथ कुछ तो गलत हुआ है। उसने मुझे रोते-रोते बताया कि विनोद अंकल ने उसके साथ गंदा काम किया है। अब उसके पेट में दर्द होता है। इसके बाद मेरी बेटी उसी दिन शाम को गायब हो गई। अगले दिन वो खून से लथपथ वीराने में पड़ी मिली।” ऐसा अस्पताल की चौखट में बैठे रेप पीड़िता के पिता ने कहा। बेटी के साथ जो कुछ हुआ, उसके बारे में सोचते ही पिता स्तब्ध हो जा रहा है।
मामला कौशांबी के मंझनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा हुआ है। यहां दो बच्चों के बाप ने अपने ही पड़ोस की 14 साल की लड़की के साथ कई बार रेप किया। इसके बाद जब वो गर्भवती हो गई, तो उसका इलाज कराने लगा। गर्भ में पल रहे बच्चे को गिराने के लिए उसने हाई डोज की दवा दी, जिसके चलते अब किशोरी जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही है।

सबसे पहले एक नजर पूरे मामले पर
8 अगस्त की शाम मंझनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से 14 साल की लड़की लापता हुई। इसके बाद लड़की के घर वालों ने उसकी तलाश गांव-घर से लेकर रिश्तेदारों के यहां की। अगले दिन बुधवार को परिजन मंझनपुर थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट कराने जा रहे थे कि तभी उन्हें बेटी का पता चल गया। गांव के ही एक आदमी ने बताया कि लापता किशोरी मंदिर के पीछे बेसुध पड़ी हुई है।
इसके बाद घरवाले लड़की के पास पहुंचे। लड़की के प्राइवेट पार्ट से लगातार खून बह रहा था। घरवाले उसे लेकर तुरंत अस्पताल ले गए। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस से परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर रेप का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।

अब जानते हैं पीड़िता के घर वालों ने क्या कुछ कहा
हम सबसे पहले लड़की के गांव पहुंचे। वह दलित समाज से आती है। उसके घर की हालत देख आर्थिक स्थिति का सहज आकलन लगाया जा सकता था। मौके पर उसके चाचा मिले। उन्होंने बताया कि सभी लोग अस्पताल गए हुए हैं। हमने उनसे वारदात के बारे में पूछा। उन्होंने कहा, ”गांव के विनोद ने बिटिया के साथ गलत काम किया है। न जाने कितने दिनों से वो उसके साथ गलत काम कर रहा था। उसके पेट में बच्चा आ गया था।”
चाचा से मिली जानकारी के बाद हमने गांव के कुछ और लोगों से बातचीत करनी चाही, लेकिन किसी ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। सभी अपने घर की ओर निकलने लगे। इसके बाद हम अस्पताल जा पहुंचे। यहां हमें पीड़िता के पिता और उसकी मां मिली।

पिता बोले-समाज के सामने अब क्या मुंह दिखाऊंगा
जैसे ही हमने पिता से पूछा कि बेटी को क्या हुआ है, उसका गला भर आया। उन्होंने कहा, ”क्या बताऊं साहब, समाज के सामने क्या मुंह दिखाऊंगा। मेरा तो सब कुछ बर्बाद हो गया है। आप मेरी फोटो न उतारिए। हम आपको सब कुछ बता देंगे। बस बिटिया को न्याय दिला दीजिए। उसके साथ बहुत गलत हुआ है।”
इसके बाद पिता ने अपनी बेटी के साथ जो कुछ हुआ उसके बारे में बताना शुरू किया। पिता ने कहा, ”मैं बहुत गरीब हूं। एक बेटी और तीन बेटे हैं। आर्थिक तंगी के चलते बेटी को पढ़ा नहीं सका। तीन बेटे हैं, वे प्राइमरी में पढ़ने जाते हैं। मेरी पत्नी भी पढ़ी-लिखी नहीं है। मैं अलीगढ़ में एक ईंट भट्ठे में दिहाड़ी मजदूर हूं। बारिश के चलते 6 महीने बाद घर लौटा था। बिटिया के लिए कपड़े और खाने पीने का सामान लेकर आया था।”
”मुझे देखते ही लिपटकर रोने लगी बिटिया”
पीड़िता के पिता ने कहा, ”जैसे ही मैं घर पहुंचा, मेरी बेटी चारपाई पर लेटी हुई थी। उसे देखकर मुझे अजीब सा लगा। मैंने उससे पूछा कि क्या हुआ है। उसके पास गया, तो वह मुझसे लिपट कर रोने लगी। उसने मुझे विनोद की हरकतों के बारे में बता दिया। बेटी की बात सुनते ही मैं कांप उठा। क्या करता, कुछ समझ नहीं आ रहा था। समाज में क्या इज्जत रह जाएगी…इसका डर भी सताने लगा।”

बिटिया के बयान को अपने लफ्जों में पिरोते हुए पीड़िता के पिता ने आगे कहा, ”गांव का पड़ोसी विनोद पुत्र दुर्गा प्रसाद बिजली विभाग मे संविदा कर्मी (लाइनमैन) है। दो बच्चों का बाप है। अपनी पत्नी और बच्चे को अच्छी-अच्छी चीजें लाकर देता था। उसकी पत्नी मेरे घर आती जाती रहती थी। घर की औरतें आपस में बातें तो करती ही हैं। इसी दौरान कब विनोद की गंदी नजरें मेरी बेटी पर पड़ गईं, नहीं पता चला।”
”बिटिया बोली कई बार अंकल ने गंदा काम किया”
पिता ने कहा, ”मुझसे बेटी ने बताया कि 6-7 महीने पहले आंटी को पूछते हुए विनोद अंकल घर आ गए थे। उस दिन उसने शराब पी रखी थी। मां खेत में मजदूरी करने गई थी और दोनों छोटे भाई घर के बाहर खेल रहे थे। वो रसोई में अकेले खाना बना रही थी। विनोद रसोई तक चला गया। उसने नशे में अपनी औरत के बारे में पूछा और फिर बिटिया को पकड़ लिया। उसने उसका मुंह दबाते हुए जबरदस्ती गलत काम किया और जाते हुए धमकी दे गया।”

”वो उसका इलाज कराने ले जाता था”
पिता के मुताबिक, ”लड़की ने मुझसे बताया था कि विनोद ने उससे कहा था कि अगर किसी से बताया तो तुम्हारी मां से कह दूंगा कि तूने ही ऐसा करने के लिये बोला था मुझसे। इसके बाद उसने यह बात घर मे किसी से नहीं बताई। फिर विनोद ने कई बार उसके साथ गलत काम किया। 3 महीने पहले उसे उल्टियां हुई, तो विनोद मेरी पत्नी को यह कह कर डॉक्टर के पास ले गया कि वह दवा करा देगा। इसके बाद जब उसकी तबीयत खराब होती, तो विनोद ही दवा कराने घर से डॉक्टर के पास ले जाता। इसके बाद जब मैं घर पहुंचा, तो बिटिया ने मुझे सब कुछ बता दिया।”
अब जानते हैं घटना वाले दिन क्या हुआ
पिता की बात सुनने के बाद हम इलाजरत पीड़िता के पास पहुंचे। पीड़ित किशोरी ने कहा, ”मैंने अंकल ने जो कुछ मेरे साथ किया, वो पापा को बता दिया था। इसके बाद पापा ने उसे फोन कर उसे खूब सुनाया। इसके बाद विनोद ने मुझे गांव के बाहर बुलाया। वो मुझे दूसरे गांव में एक क्लिनिक में ले गया। वहां मुझे एक दवा दी गई। डॉक्टर ने विनोद से बोला था कि इसे खाने के 3 घंटे बाद बच्चा गिर जाएगा और सब ठीक हो जाएगा। वह उसे दुर्गा मंदिर के पास वाले पेड़ के नीचे रहने की बात कह कर मंझनपुर चला गया। रात भर वह दर्द से कराहती रही, लेकिन विनोद नहीं आया। उसकी होश आया तो वह अस्पताल मे थी।”

क्या बोले डॉक्टर…
CMS डॉ. एसके शुक्ला ने बताया, ”पीड़ित किशोरी के गर्भ से करीब 6 माह का भ्रूण निकाला गया है। उसे गर्भपात के लिये दवा खिलाई गई थी, जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई। फिलहाल इलाज के बाद पीड़ित की हालत मे सुधार आ रहा है। किशोरी के भ्रूण को कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।”
आरोपी बोला-साहब मुझसे गलती हो गई
इंस्पेक्टर मंझनपुर संतोष कुमार शर्मा ने बताया, वारदात के बारे मे पीड़ित के पिता ने थाने आकार पुलिस को लिखित रूप से दी। जांच कर किशोरी का भ्रूण कब्जे मे लिया गया है। किशोरी के बयान के आधार पर आरोपी विनोद कुमार ने खिलाफ गंभीर धाराओं मे केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी विनोद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिखा-पढ़ी शुरू कर दी है। उसने अपने बयान में फिलहाल अभी कुछ नहीं बताया है। वह सिर्फ यह कह रहा है कि साहब बड़ी गलती हो गई, अब ऐसा नहीं करेगा।
- ये भी पढ़ें…
कौशांबी में दलित किशोरी से रेप, गर्भपात के बाद खुलासा:जंगल में तड़पती मिली 14 साल की बेटी, 2 बच्चों के बाप ने की हैवानियत

कौशांबी के मंझनपुर थाना क्षेत्र मे एक दलित किशोरी से 2 बच्चे के पिता ने रेप की वारदात को अंजाम दिया है। बुधवार को घटना का खुलासा तब हुआ, जब किशोरी जंगल मे दर्द से तड़पती हुई मिली। पीड़िता ने आरोपी द्वारा गर्भपात की दवा खिलाये जान की बात बताई है। ता की हत्या की भी धमकी देते रहे
