
इन्द्री ।। सीबीएससी द्वारा घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, इंद्री का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। जिससे विद्यालय के अंदर खुशी का माहौल है। मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने विद्यालय पहुंचकर चेयरमैन,प्रधानाचार्या वसभी अध्यापकगणों का धन्यवाद किया। इस मौके पर सभी छात्र अपने परिणामों से अत्यंत उत्साहित थे। इस अवसर पर चेयरमैन अश्वनी कंबोज,डॉ सुमन कंबोज व प्रधानाचार्या रीतु अरोड़ा ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बच्चों को इसी तरह आगे बढऩे व अपनी कामयाबी को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस बारे में जानकारी देते हुए चेयरमैन अश्विनी कांबोज ने बताया कि विद्यालय की 12वीं कक्षा के 102 विद्यार्थियों में से 22 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक व 36 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर मेरिट में स्थान प्राप्त किया और बाकि छात्रों ने प्रथम श्रेणी से इस परीक्षा को पास किया। उन्होंने बताया कि सृष्टि ने(साइंस संकाय)में 97त्न अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि अनुष्का ने (कामर्श संकाय)में 96प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान ईशा ने (कला संकाय) में 85 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान व मनकीरत ने गणित विषय में 100 अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर विद्यालय में सभी अध्यापक रेणु बेदी, राजीव, सुनेना, नरेंद्र,भवनीश, बलबीर, अंजली रणधीर ,गुरमीत, वंदना, सोनिया आदि मौजूद रहें।
