
बाबैन (रवि कुमार) : सीबीएसई बोर्ड ने शिक्षण सत्र 2022-23 की दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा में आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरगट जट्टान का परिणाम सत प्रतिशत रहा। मेडिकल व नॉन मेडिकल की 12वीं कक्षा की छात्रा जसप्रीत (लोहारा) ने 92 प्रतिशत अंक व कॉमसज़् से सिमरन सैनी (टाटकी) ने 90.2 प्रतिशत अंक और दसवीं कक्षा के छात्र सोहिल (जलालुद्दीन माजरा) ने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया। स्कूल में 90 फीसदी अंक 10 छात्रों ने, 80 फीसदी अंक 20 छात्रों ने प्राप्त किए। 25 विद्यार्थियों के नाम मेरिट सूची में आए हैं व 45 प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस प्रकार दसवीं की परीक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में 5 प्रतिशत व 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वालों में 15 प्रतिशत व 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 20 प्रतिशत और 40 प्रतिशत छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्याथीज़् प्राची, हिमांशी, अंजलि ,दीक्षा , यश रमनदीप कौर, रितिका, दीया सैनी, रितेश, विवेक व सुमित है तथा दसवीं की परीक्षा में मेरिट प्राप्त करने वाले छात्रों में नितेश, प्रियांशु व आदर्श हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य रोबिन कुमार ने बच्चों को उनकी इस सफलता पर बधाई दी व उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक महोदय सोहन लाल, प्रधानाचार्य रोबिन कुमार व स्कूल की सह संचालिका अध्यापिका अनीता हांडा के द्वारा बच्चों को मेडल व उपहार देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रबंधक महोदय सोहन लाल ने बच्चों व उनके माता-पिता को बधाई दी और बच्चों की इस सफलता का श्रेय अध्यापकों व माता-पिता को दिया। उन्होंने कहा कि एक सही मार्गदर्शक के द्वारा बच्चों को सही रास्ता दिखाए जाने पर बच्चा जीवन में ऊंचाइयों के शिखर को प्राप्त कर सकता है।
