हरियाणा सहकारिता एक्सपोर्ट हाउस (एग्रो माल)में आयोजित कार्यक्रम हैफेड विभाग द्वारा विभिन्न उत्पादों को दर्शाने वाली एक भव्य प्रदर्शनी

0
142

करनाल || हरियाणा सहकारिता एक्सपोर्ट हाउस (एग्रो माल)में 14 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में हैफेड विभाग द्वारा विभिन्न उत्पादों को दर्शाने वाली एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। यह जानकारी हैफेड के डी एम उधम सिंह काम्बोज ने दी।
बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का शीघ्र निपटारा 14 फरवरी को

उन्होने बताया कि हैफेड विभाग द्वारा एग्रो माल में नेफेड, शूगरफेड, आईसीएआर करनाल,  खादी बोर्ड, एचएसडीसी, ईफको, आईसीएस लॉज, आफिस कार्यालय,धनूका पैस्टीसाईड, ईबीआरओ इण्डिया प्रा0 लि0, फिल्ड किंग फार्म इक्यूपेमैंटस, एफसीडीएचईपीसी, सुपलटेक प्राईवेट लि0, फोरिजन कार्पोरेशन विभाग, कृभको, एनएफएल, एच डब्लू सी, हरहित, सी0 एस0सी0, डीडीआई राईस एक्पोर्ट, एनडीआरआई, एचएसएएमबी, वीर ओवरसीज राईस, प्रभात सीडस, एचएयू स्टारटप, करनाल एम एच यू, वीटा, एच एच यू स्पाईस  एन्ड राईस यमुनानगर, इम्पीरिल मालटस, दावत एलटी फूडस, कोटक महिन्द्रा, आईसीआईसी बैंक, हरको बैंक, हेफेड, प्रभात फर्टिलाईजर, अरोमा, दूनार राईस एक्सपोटर, मिल्लटस, एपीइडीए, डीजीएफटी, मिल्लटस/लंच, लंच वीवीआईपीएस-1, लंच वीवीआईपीज-2, सीएम लॉगेज, एचएम लॉगेज, लंच ओएसडी/स्टाफ, डीपी वल्र्ड, फूड कैटरिंग, फूड कैटरिंग, सेतिया राईस मिल्स, कॉनकोर लोजिटिस्क, सेवन फार्मर प्रोडयूशर मिलिट, हैल्थ फीड एफपीओ, अटर्नल एफपीओ, भूमि तत्व एफपीओ, अतूल्य बी मास्टर एफपीओ, टैरको एफपीओ तथा भवानी पिक्कल आदि शामिल है।

रक्त किसी फैक्टरी में नही बनता इसलिए रक्तदान करना जीवन दान करना है : संदीप गर्ग