हरियाणा के DGP पर फैसला कल:CMO पहुंचेगी फाइल; सीएम करेंगे ऐलान, कपूर दौड़ में आगे; अग्रवाल 15 अगस्त को हो रहे रिटायर

0
24

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) पर कल फैसला होगा। गृह मंत्रालय से संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से भेजी गई फाइल CMO पहुंचेगी, जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल पैनल में शामिल 3 नामों में से एक पर अपनी मुहर लगाएंगे। संभावना जताई जा रही है कि मधुबन में होने वाले वर्तमान DGP पीके अग्रवाल के विदाई समारोह से पहले या बाद में मुख्यमंत्री मनोहर लाल नए DGP का ऐलान कर दें।

15 अगस्त को वर्तमान DGP पीके अग्रवाल रिटायर हो रहे हैं। अभी तक 1990 बैच के IPS अधिकारी शत्रुजीत कपूर फ्रंट रनर चल रहे हैं।

DGP के लिए लॉबिंग तेज
अभी तक IPS ऑफिसर शत्रुजीत कपूर और आरसी मिश्रा के बीच लॉबिंग चल रही है। कपूर सीएम मनोहर लाल के फेवरेट हैं वहीं आरसी मिश्रा के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के कई बड़े नाम दिल्ली में पैरवी कर रहे हैं। इस कारण से DGP का मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है। अभी तक IPS अधिकारी शत्रुजीत कपूर सबसे आगे चल रहे हैं।

गृह सचिव खुद लेकर आए दिल्ली से फाइल
DGP स्वतंत्रता दिवस के दिन रिटायर हो रहे हैं इसलिए सरकार के पास टाइम कम है। ऐसे में सरकार की और से संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की और से भेजे जाने वाले DGP के पैनल का इंतजार नहीं किया गया। गृह विभाग के सचिव मनीराम शर्मा खुद ही UPSC से पैनल लेकर शुक्रवार को चंडीगढ़ पहुंचे, जहां से वह फाइल गृह मंत्री अनिल विज के पास पहुंची।

UPSC की मीटिंग गुरुवार को दिल्ली में हुई थी, जिसमें DGP के लिए शत्रुजीत कपूर, मोहम्मद अकील और आरसी मिश्रा के नाम पर मुहर लगाई थी।

गृह मंत्री विज कर चुके है सिफारिश
प्रक्रिया के तहत सूबे के गृह विभाग से पैनल भेजा गया। गृह मंत्री DGP के पैनल में शामिल तीन IPS अधिकारियों में से किसी एक को नया पुलिस महानिदेशक लगाने की सिफारिश की है। हालांकि DGP के चयन में अंतिम फैसला मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर कल करेंगे। नए DGP का नाम 15 अगस्त से पहले ही तय कर लिया जाएगा। संभावना है कि 14 अगस्त को नया नाम सामने आ जाए।

सबसे सीनियर मोहम्मद अकील
हरियाणा के DGP पैनल में पीके अग्रवाल के बाद सबसे वरिष्ठ 1989 बैच के IPS ऑफिसर मोहम्मद अकील हैं। इनके पास फिलहाल डीजी जेल का चार्ज है। वह 31 दिसंबर, 2025 को सेवानिवृत्त होंगे। आरसी मिश्रा दूसरे नंबर पर 1990 बैच के IPS ऑफिसर हैं। मौजूदा समय में उनके पास पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की कमान है। मिश्रा जून 2024 में रिटायर होंगे।शत्रुजीत कपूर तीसरे नंबर पर वरिष्ठ 1990 बैच के IPS हैं, जो एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के डीजी हैं। वह 31 अक्टूबर 2026 को सेवानिवृत्त होंगे।