
हरियाणा के सोनीपत में सोमवार को तेज रफ़्तार का कहर दिखाई दिया। एक कार ककरोई नहर में जा गिरी। हादसे में कार में सवार 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शवों को निकाल कर नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे को लेकर पुलिस की छानबीन जारी है।
जानकारी अनुसार सोनीपत में दिल्ली नंबर की एक तेज रफ्तार कार गांव ककरोई के पास नहर में गिर गई। इसमें 3 युवक सवार बताए जा रहे हैं। तीनों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। नहर में डूबने से इनकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने बताया कि कार ज्यादा स्पीड में थी। पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा गिरी।

हादसे की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। पुलिस भी पहुंची। इसके बाद कार व इसमें फंसे युवकों को निकालने के लिए अभियान शुरू हुआ। युवकों को बाहर निकाले जाने तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर नागरिक अस्पताल भिजवाया। युवकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
