
करनाल
सीतामढ़ी रोड पर कार और ट्रैक्टर में सीधी टक्कर हो गई। बाइक सवार ब्रास का युवक भी चपेट में आ गया। बाइक सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे करनाल के अस्पताल में दाखिल कराया गया है। देर रात 10:30 बजे के करीब सीतामाई रोड पर ट्रैक्टर और कार की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर का अगला हिस्सा टूट गया। कार भी बुरी तरह डैमेज हो गई । इनकी चपेट में बाइक सवार युवक भी आ गया। बरस का योग गंभीर रूप से घायल है उसे करनाल के अस्पताल में दाखिल कराया गया है। एक्सीडेंट होने के बाद सीता माई रोड पर कुछ देर के लिए जाम भी लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया और जाम खुलवाया। ट्रैक्टर और कार चालक दोनों सुरक्षित हैं।
