सिर पर कुल्हाड़ी मारकर कि निर्मम हत्या।

0
89

जाखल।

एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई और मौका पर पुलिस प्रशासन द्वारा पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी गई। शव जाखल की नई सब्जी मंडी के पास गन्दे नाले के करीब पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की तो उसके पास एक कुल्हाड़ी पड़ी मिली। शव के मुंह पर चोट के निशान के साथ-साथ मुंह खून से पूरी तरह से लथपथ पड़ा था। थाना प्रभारी जय भगवान की टीम जांच में जुटी हुई है। हत्या के मामले में सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंच कर मुआयना किया। जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन की तफ्तीश में एक व्यक्ति का शव गंदे नाले के पास पाया गया जिसके सिर पर कुल्हाड़ी के द्वारा मारकर हत्या की गई थी और जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आसपास के क्षेत्र के लोगों को बुलाया गया जिसमें से लक्कड़ काटने का काम करने वाले लोगों ने मृतक शिनाख्त करते हुए बताया कि वह उनका साथी मक्खन सिंह पुत्र मेहरा सिंह थाना झानिर जिला मानसा का निवासी है और वह भी उनके साथ लक्कड़ काटने का काम करने आया हुआ था और जो कल रात से गायब था।

जानकारी देते हुए मृतक के साथी गुरमेल, गुरप्रीत, सुरजीत, बग्गी व काका आदि ने बताया कि 10-12 व्यक्ति गांव से जाखल मंडी में एक लकड़ी काटने का काम करते हैं और यह काम लगातार कई दिनों से कर रहे हैं और कल रात हमारे साथियों में से ही एक साथी कल खाना खाकर वापस नहीं लौटा था जिस पर हमने आसपास उसकी जानकारी भी ली परंतु कुछ पता नहीं चला था और आज जब पुलिस प्रशासन ने हमें मौके पर बुलाया तो हमने उसकी पहचान की कि यह व्यक्ति हमारा साथी है। जानकारी देते हुए गांव के सरपंच बूटा सिंह ने कहा कि मृतक का एक लडक़ा 10 वर्षीय गांव में रहता है और परिवार में कोई भी उसके साथ नहीं रहता और भाई मिता सिंह व उसका परिवार गांव में रहता है जिसको इसके बारे में जानकारी दे दी गई है सभी पहलुओं पर जांच कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

क्या बोले जाखल थाना प्रभारी,
थाना प्रभारी जय भगवान ने कहा कि व्यक्ति के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर जो हत्या की गई है और इसके साथ के लोगों को भी बुला कर तफ्तीश की जा रही है और मृतक के गांव में भी इसकी सूचना भेज दी गई है सभी पहलुओं पर जांच कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

क्या बोले सीन ऑफ क्राइम के अधिकारी,,
कुल्हाड़ी मारकर व्यक्ति की हत्या के मामले में सीन ऑफ क्राइम की टीम पहुंची जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में और मौके का किया मुआयना और आसपास क्षेत्र के की जांच पड़ताल।