सिंगर जसबीर जस्सी का नया गाना ‘जेलस’ रिलीज:गाने को दो दिन में सात लाख व्यूज मिले; सलीम-सुलेमान ने किया है कंपोज

0
64

सिंगर जसबीर जस्सी का नया गाना ‘जेलस’ रिलीज हो गया है। हमेशा की तरह इस बार भी जसबीर ने अपनी आवाज से ऑडियंस को एंटरटेन किया है। सलीम-सुलेमान के कंपोज किए इस गाने को सिर्फ दो दिन में करीब सात लाख व्यूज मिल चुके हैं। जसबीर के अलावा किंजल दवे ने भी इसे अपनी आवाज दी है।

गुरुग्राम में प्रोफेसर की हत्या में खुलासा:साली की नौकरी लगवाने से खफा था युवक; रेकी कर मरवा दी गोली, 4 गिरफ्तार

वहीं इसका लिरिक्स ‘कुमार’ ने लिखा है। जसबीर जस्सी मुख्य रूप से पंजाबी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है। उनके गाने पार्टीज में काफी ज्यादा बजाए जाते हैं।

पंजाबी गानों के फेमस सिंगर हैं जस्सी जसबीर
पंजाबी गायक जसबीर 1998 में गाने ‘दिल ले गई कुड़ी गुजरात की’ से फेमस हुए थे। इसके बाद भी उनके कई पॉपुलर सॉन्ग आए। जस्सी ने कई गानों के रीमेक भी बनाए। इसके अलावा फिल्म ‘पटियाला हाउस’ में उन्होंने ‘लॉन्ग दा लश्कारा’ गाना भी रिकॉर्ड किया।