
करनाल || इंडियन सिंथेटिक रबर प्राइवेट लिमिटेड के सीएसआर योजना के अन्तर्गत एलिम्को द्वारा जिला रेडक्रॉस सोसायटी के साथ मिलकर दिव्यांगजन हेतु करनाल, पानीपत, सोनीपत में लगाए गए परीक्षण शिविरों के उपरान्त शनिवार को आर्य पी.जी. कॉलेज, पानीपत में चिन्हित दिव्यांगजन को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद संजय भाटिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस शिविर में करनाल पानीपत तथा सोनीपत के दिव्यांग जनों के लिए स्वचालित तिपहिया साइकिल का वितरण किया गया।
इस समारोह में सांसद संजय भाटिया द्वारा करनाल जिला के 168 दिव्यांगजनों को, सोनीपत जिले से 75 दिव्यांग जनों तथा पानीपत जिले से 49 दिव्यांग जनों को स्वचालित तिपहिया साइकिल प्रदान की गई। इस अवसर पर सांसद कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार के कैम्पों का आयोजन जिला स्तर पर किया जाता रहेगा ताकि किसी भी दिव्यांग को किसी भी तरह के सहायक उपकरण से वंचित ना रहना पड़े।
