
कांग्रेस MLA की सुरक्षा हटाई गई
सरकार ने कांग्रेस MLA मामन खान की सिक्योरिटी हटा दी है। मामन खान नूंह की फिरोजपुर झिरका सीट से विधायक हैं। नूंह हिंसा को लेकर उन पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। मामन खान का विधानसभा में दिया धमकी वाला पुराना वीडियो और एक ट्वीट को लेकर सरकार की उन पर नजर है। वहीं विधायक मामन खान ने कहा कि मेरी जान को खतरा है, मुझे धमकियां मिल रही हैं।
गृहमंत्री अनिल विज बोले- मुझे हिंसा के बारे में पुलिस नहीं, प्राइवेट व्यक्ति ने बताया हरियाणा के गृहमंत्री ने अनिल विज ने कहा- मुझे समय पर नूंह हिंसा की जानकारी नहीं दी गई। यहां तक कि हिंसा के कई घंटे बाद एक प्राइवेट व्यक्ति ने फोन पर बताया। पुलिस के बड़े अधिकारियों तक को इस हिंसा के बारे में पता नहीं था।
नूंह SP वरुण सिंगला पहले से ही लंबी छुट्टी पर थे। जिले का अतिरिक्त प्रभार पलवल SP को सौंपा गया था, जबकि गृह विभाग एडिशनल चीफ सेक्रेटरी टीवीएसएन प्रसाद उस दिन जम्मू में वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा पर थे।
