संत बाबा करतार सिंह जी की बरसी पर हुआ गुरमत समागम

0
95
इन्द्री 21 मई(NIRMAL SANDHU}
उपमंडल के गांव उडाना स्थित गुरूद्वारा बंदी छोड़ सतसागर में श्री गुरू अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस को समर्पित सचखंड़ वासी संत बाबा करतार सिंह जी दिल्ली वालों की 11वीं बरसी पर एक महान गुरमत समागम का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों की संख्या में विभिन्न प्रदेशों से आई संगत ने भाग लिया। यह जानकारी सरपंच सुरेन्द्र सिंह व बाबा महिन्द्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि हर साल इस स्थान पर बाबा जी की बरसी बडी धूमधाम व श्रद्धा से मनाई जाती है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सुबह से शुरू किए गए श्री अंखड पाठ साहिब जी की संपूर्णता आज दोपहर को हुई। इस अवसर पर कीर्तन, कथा वात्र्ता का आयोजन हुआ तथा इस मौके पर अमृत संचार भी किया गया। इस अवसर पर अटूट लंगर बरताया गया।