शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की कुर्बानियों को किया याद

0
102

करनाल। गांव गढी भरल में आम आदमी पार्टी के पूर्व अल्पसंख्यक संयोजक उतरी हरियाणा के नेता तालीम गुर्जर एवं ग्रामीणों ने शहीदी दिवस पर शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन किया। जिन शहीदों ने अपने परिवारों को छोड़ा देश के लिए अपनी कुर्बानिया दी उनको याद करके शहीदी दिवस मनाया। इस मौके पर राष्ट्रपति अवार्ड मुस्लिम चौहान और युवा प्रयास मंच के सदस्य मौजूद रहे। आप नेता तालीम गुर्जर व मुस्लिम चौहान ने कहा कि आज हम जो इस खुले आसमान के नीचे खुली सांस ले रहे हैं, यह हमारे उन शहीदों की देन है उनको कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार को इन शहीदों को शहीद का दर्जा दिया जाए और हम सभी समाज को मिलकर देश को आगे बढ़ाने के लिए हर प्रयास करनी चाहिए जिससे देश आगे बढ़े। इस अवसर पर विजेंद्र कुमार, कौसर अली, करेशन कश्यप, अंकित कश्यप, शाहरुख गुर्जर, रजनीश हारून अली, रिंकू पाल, रुस्तम अली, अब्बास अली, इंतजार, माजिद अली, जुबेर हसन, इरफान अली, फुरकान अली, भगतू राम, हाजी कामिल लीला हसन, अनिल राठी, रिंकू भूरिया सहित अन्य मौजूद रहे।

बैंकों की सुरक्षा बीमा योजनाओं का लाभ उठाएं नागरिक-उपायुक्त अनीश यादव