
करनाल: नेशनल सोशल आर्गेनाईजेशन द्वारा 23 मार्च शाहदत दिवस के मौके पर रेणु बाला गुप्ता मेयर करनाल से मुलाकात की। मुलाकात का मुख्य मकसद शहर में लगी तमाम प्रतिमाओं के रख- रखाव बाबत था ताकि समय समय पर रंग रोगन, साफ़ सफ़ाई और मरम्मत होती रहें। मौके पर मौजूद जिलाध्यक्ष एडवोकेट आकाश शर्मा ने बताया कि कर्ण पार्क में लगी शहीद भगत सिंह की प्रतिमा खण्डित हो चुकी है इसीलिये उसे बदल कर उसकी जगह सुखदेव, भगत सिंह, राजगुरु तीनों शहीदों की प्रतिमा लगाई जायें ढ्ढ इसी सन्दर्भ में एन एस ओ के साथियों ने मेयर महोदया को ज्ञापन भी सौंपा ढ्ढ जिसे मेयर रेणु बाला गुप्ता ने मंजूर भी कर दिया ढ्ढ इस मोके पर नेशनल सोशल आर्गेनाईजेशन के सह-संस्थापक व राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता प्रदीप मेहला, कुलदीप प्योंत, विश्वास वालिया, सन्नी छिक्कारा, विनीत भारद्वाज, विकास वर्मा आदि भी मौजूद रहे।
प्रदेश में पोषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये अभियान चलाया जा रहा है:-मीना रतन
