
विकलांग व्यक्ति को कभी भी स्वयं को कमजोर व असहाय नहीं समझना चाहिए : संदीप चहल
समाजिक संस्था जन सहयोग के द्वारा गांव बेरथला के दो ग्रामीणों को दी ट्राई साईकिल
बाबैन (रवि कुमार) : समाजिक संस्था जन सहयोग की ओर से गांव बेरथला के चरण सिंह व देशराज को गांव के सरपंच संदीप चहल के माध्यम से साईकिल दी गई। गांव के सरपंच संदीप चहल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि समाजिक संस्थाए के द्वारा जनहित में विभिन्न प्रकार की योजनाएं छेडी गई हैं। जिनका जनता को पूरा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विकलांग व्यक्ति को कभी भी स्वयं को कमजोर व असहाय नहीं समझना चाहिए क्योकि सरकार व समाजिक संस्थाओं के द्वारा उनके कल्याण के लिए लागू की गई योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाजिक संस्थाए के द्वारा दीन-दुखियों व जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए आगे आ रही है जो एक सराहनीय कार्य है। सरपंच संदीप चहल ने कहा कि गांव बेरथला के दो ग्रामीणों को समाजिक संस्था जन सहयोग के द्वारा ट्राई साईकिल दी गई है जो एक सराहनीय कार्य है।
KARNAL-जिला कारागार करनाल में स्पेशल लोक अदालत का हुआ आयोजन
