लीगल इश्यू में फंसी वीर सावरकर बायोपिक:आपस में उलझे फिल्म के मेकर्स, रणदीप हुड्डा ने आनंद पंडित और संदीप सिंह को भेजा नोटिस

0
68

रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म ‘स्वत्रंत वीर सावरकर’ लीगल इश्यू में फंस चुकी है। मामला फिल्म के प्रोड्यूसर्स से जुड़ा हुआ है। इसमें रणदीप हुड्डा और आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स के आनंद पंडित व लीजेंड स्टूडियो के संदीप सिंह आमने-सामने हैं।

करनाल में ASI 80 हजार लेता गिरफ्तार:लेनदेन-मारपीट केस में फंसाने का दबाव बना रहा था; ACB ने चौकी में पकड़ा

आनंद पंडित, रणदीप हुड्डा और संदीप सिंह (बाएं से दाएं)
आनंद पंडित, रणदीप हुड्डा और संदीप सिंह (बाएं से दाएं)

रणदीप ने निरस्त किए सभी एग्रीमेंट्स
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणदीप ने एक ट्रेड वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में उन्होंने क्लेम किया कि उनकी कंपनी रणदीप हुड्डा फिल्म्स इस बायोपिक के सभी IP (इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी) राइट्स की सोल ओनर है।

इसके साथ ही रणदीप ने आनंद और संदीप को एक लीगल नोटिस भी भेजा है जिसमें उन्होंने दोनों प्रोड्यूसर्स के साथ किए गए सभी एग्रीमेंट्स निरस्त कर लिए हैं। इस नोटिस में रणदीप के वकील के एच हालाई ने 38 पॉइंट्स का जिक्र किया है।

नोटिस में लिखीं कुछ अहम बातें

इस फिल्म को पहले महेश मांजरेकर (बाएं से पहले) डायरेक्ट करने वाले थे।
इस फिल्म को पहले महेश मांजरेकर (बाएं से पहले) डायरेक्ट करने वाले थे।

क्या है पूरा मामला
हुड्डा ने दोनों प्रोड्यूसर्स को पिछले साल नवंबर-दिसंबर और इस साल जून और जुलाई में चार नोटिस भेजे थे। वहीं प्रोड्यूसर्स ने क्लेम किया था कि रणदीप ने बिना परमिशन के उनसे फिल्म की फुटेज अपने कब्जे में ले ली और इसे वापस करने से इनकार कर रहे हैं।

आनंद और संदीप के कानूनी सलाहकार रवि सूर्यवंशी का कहना है कि हुड्डा के सभी दावे झूठे और निराधार हैं। दोनों प्रोड्यूसर्स ने रणदीप को फिल्म में सिर्फ एक एक्टर के तौर पर साइन किया था।

रणदीप की लीगल टीम ने दिया रिएक्शन
अब रणदीप की लीगल टीम ने इस मामले पर रिएक्ट किया है। बॉलीवुड हंगामा से इस बारे में बात करते हुए टीम ने कहा, ‘रणदीप ने अपने बैनर तले वीर सावरकर की इस बायोपिक को लिखा, प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है। इस दौरान उन्होंने फाइनेंशियल, मेंटल और फिजिकल चैलेंज फेस किए।

हुड्डा ने पूरे डेडिकेशन के साथ फिल्म के रियल कैरेक्टर को सम्मान देने के मकसद से फिल्म मेकिंग में आई परेशानियों को दूर कर दिया है। उन्हें कई तरीके से परेशान करने की कोशिश की गई पर वो हारे नहीं।’

अनाउंसमेंट के बाद से ही विवादों में है फिल्म
यह फिल्म अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही कंट्रोवर्सी से घिरी हुई है। इससे पहले जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो उस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पड़पोते ने आपत्ति जताई थी। उनके मुताबिक मेकर्स ने इसमें तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की है।

किसानों की आमदनी बढ़ाने के साथ-साथ अधिक पैदावार के लिए सरकार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है-विधायक कश्यप

26 किलो वजन घटाया
फिल्म का ट्रेलर वीर सावरकर की 140वीं बर्थ एनिवर्सरी पर रिलीज किया गया था। इस किरदार की स्किन में जाने के लिए रणदीप ने कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने इसके लिए 26 किलो वेट लॉस किया। ऐसा करने के लिए उन्होंने 4 महीनों तक स्ट्रिक्ट डाइट फाॅलो की थी। किरदार को रियलिस्टिक बनाने के लिए रणदीप ने अपने बाल भी मुंडवाए।

फिल्म में रणदीप हुड्डा लीड रोल में हैं और उन्होंने ही इस फिल्म का निर्देशन भी किया है। यह उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म होगी। फिल्म में अंकिता लाेखंडे और अमित सियाल भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।