थैलिसिमिया से पीडि़त बच्चों के लिए विशाल रक्तदान महाकल्याण शिविर का आयोजन

0
122
करनाल( कुंजपुरा )VIJAY KAMBOJ|आज दिनांक 12 फरवरी 2023 को अग्रकुल सेवा संस्था और जिला रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से थैलिसिमिया से पीडि़त बच्चों के लिए विशाल रक्तदान महाकल्याण शिविर का आयोजन पाल धर्मशाला,गांव कुंजपुरा में किया गया। शिविर के लिए लगभग 110 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और 93 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। 
संस्था के प्रधान डॉ एस के गोयल ने शिविर में आए सभी रक्तदाताओं का स्वागत किया एवम उनका हौंसला बढ़ाया और कहा की ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा बढ़ता है!
संस्था के महासचिव पुनीत मित्तल ने बताया कि नियमित रक्तदान करने से कई बिमारियों से छुटकारा मिलता है और शरीर में कोई कमजोरी नही आती। उन्होंने कहा कि युवाओं को साल में 3 या 4 बार रक्तदान जरूर करना चाहिये!
वेद मंगला और विनोद मंगला ने आए हुए सभी अतिथियों और रक्तदाताओं का धन्यवाद किया!
शिविर के संयोजक कपिल किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि थैलेसिमिया जैसी बीमारी से बचने के लिये शादी से पहले हर लडक़ा एवं लडक़ी को अपना ब्लड टैस्ट अवश्य कराना चाहिए। हर गर्भवती महिला को भी अपने रक्त की जांच अवश्य करानी चाहिये। सभी रक्त दाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। उन्होंने बताया कि 19 फरवरी 2023 दिन रविवार को दो रक्तदान शिविर रास रेजीडेंसी,नजदीक हेरिटेज लॉन, सेक्टर 35 ,करनाल और लाठर चोपाल,गांव नगला रोड़ान में सुबह 9 बजे से दुपहर 1 बजे तक लगाए जायेंगे!
रक्तदान शिविर के आयोजन में वरिष्ठ उपप्रधान प्रवीण मित्तल, प्रकलप प्रमुख रमन बंसल,कैशियर विनोद गुप्ता,प्रबंधक नीरज गर्ग, सुरिंद्र पाल, जोगिंद्र पाल,जोगिंद्र सिंह,दिलबाग सिंह,मनोज गुजराल,जितेंद्र कुमार,महेश भाटिया, अश्वनी काला,कपिल मेहता,मुकेश कुमार,राजिंद्र एवम राजेश का विशेष सहयोग रहा!