रेवाड़ी – 10 दिनों से लापता युवती का शव बरसाती नाले से हुआ बरामद, चेहरे पर चोट के निशान मिले, हत्या की आशंका

0
138

रेवाड़ी। जिले के दिल्ली-जयपुर हाईवे के साथ लगते गांव साबन में गंदे नाले में एक युवती की लाश देर शाम मिली है। लड़की पिछले 10 दिनों से घर से लापता थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बावल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बावल के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। पुलिस जानकारी के अनुसार, बावल कस्बा के गांव साबन निवासी 22 वर्षीय भावना संदिग्ध परिस्थितियों में 10 दिन पहले घर से लापता हुई थी। परिजनों ने उसे तलाशने की हर संभव कोशिश भी की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया।

Sonipat: गोल्डी बराड़ के गुर्गे ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी, मैसेज भेजा इतनी गोली मारेंगे बात समझ नहीं आएगी

इसके बाद बावल थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन बावजूद इसके लड़की का सुराग नहीं लगा। बुधवार की शाम करीब पौने 6 बजे गांव के ही गंदे नाले में ग्रामीण ने एक लड़की की लाश पड़ी हुई देखी। इसके बाद बावल थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। लड़की की पहचान कुछ दिन पहले लापता हुई 22 वर्षीय भावना के रूप में हुई है। लड़की के चेहरे पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। बावल थाना प्रभारी रणसिंह ने बताया कि लड़की 4 फरवरी को लापता हुई थी। बताया यह भी गया है कि लड़की को मिर्गी के दौरे आते थे। आज उसका शव गांव के पास ही गंदे नाले से मिला है। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके बाद ही हत्या की वजह साफ हो पाएगी।

झूठी शिकायत करने वाली प्रियंका के खिलाफ मामला दर्ज