भारत ग्रुप आफॅ इंस्ट्यिूट प्रहलादपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में 50 से अधिक यूनिट रक्तदान किया
बाबैन(रवि कुमार): भारत ग्रुप आफॅ इंस्ट्यिूट प्रहलादपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यतिथि पूर्व सांसद कैलाशो सैनी व विशिष्ट अतिथि भारत ग्रुप के चेयामैन ओमनाथ सैनी ने शिरकत करते हुए शिविर का शुभारंभ किया । कस्बा बाबैन के लोगों में जागृति पैदा करने के लिए रक्तदान शिविर लगाया गया और इस शिविर में रक्तदात्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला । इस शिविर मेंं रैड क्रॉस सोसाईटी की टीम आई हुई थी, इस शिविर में 50 से अधिक यूनिट रक्तदान किया गया। पूर्व सांसद कैलाशो सैनी ने कहा कि रक्तदान करना जीवन दान करना है और रक्तदान महादान, हमें समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए हमारे द्वारा किया गया रक्तदान हजारों लोगों की जिंदगियों को बचाया सकता हैं । उन्होंने कहा कि रक्तदान के इस महायज्ञ में एक यूनिट खून देने के प्रति युवाओं में जागृति झलकी। उन्होंने कहा कि दूसरों की जिदंगी बचाने का संतोष अलग ही होता हैं। रक्तदान करने से जब किसी परिवार का भला होता है तो बहुत खुशी मिलती है। उन्होंने कहा कि अपने लिए तो सभी रक्तदान करते है लेकिन दूसरों को जीवन देने का काम कम ही लोग करते है। इस मौके पर भारत इंस्ट्यिूट के डारेक्टर रूबल शर्मा ने कहा कि रक्तदान करना एक पुण्य का काम है युवाओं को इस पुण्य के कार्य में बढ़-चढ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने रक्तदान करने वालों का हांैसला बढ़ाते हुए कहा कि वे रक्तदान करके किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को जीवन प्रदान कर सकते हैं। इस मौके पर रक्तदाताओं को अतिथियों ने बैज लगाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर इस मौके पर प्रिसिंपल सुरेश बैनीवाल, विजेंद्र शर्मा, डा. सुरेश बैनीवाल व अनेक गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे।