यूनाइटेड स्पोर्ट्स अकैडमी के खिलाड़ियों ने जीते मेडल। करनाल जिला का नाम किया रोशन

0
59
22वीं हरियाणा राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता 2023-24 कुरुक्षेत्र में कराई गई । जिसमें सभी जिला से हजारो की संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता में यूनाइटेड स्पोर्ट्स अकैडमी के  खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए मेडल हासिल किए व करनाल जिले का नाम रोशन किया। जिला कराटे संघ करनाल के जनरल सेक्रेटरी प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी खिलाडियों ने इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया और मेडल हासिल किए ।
इस प्रतियोगिता में प्राची गोल्ड ,सोनम गोल्ड, जय शर्मा ,तृषा सिल्वर ,अनु ब्रांज खुशी ब्रांज ,अलीशा ने अपने भार वर्ग  में सिल्वर ; ज्योति , सिल्वर अरनव चोपड़ा  सिल्वर, हर्षित ने अपने भार वर्ग में सिल्वर पूर्वांश राय ने ब्रान्ज , साक्षी ने  ब्रान्ज,मोनिका ब्रांज मेडल हासिल किए। उन्होंने बताया कि कराटे खेलो से शारीरिक विकास ही नही मानसिक विकास भी होता है। खासकर लड़कियों के लिए खेलो में आत्म सुरक्षा व स्कोलरशिप के साथ साथ हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई कन्यादान योजना के माध्यम से खिलाड़ी लड़की लाभ ले सकती है। इस मौके पर हरियाणा स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के चीफ टेक्निकल डायरेक्टर सुशील शर्मा प्रधान अनूप जिला कराटे संघ करनाल के प्रधान महेंद्र ठाकुर कोच अमित कुमार आरती देवी रिंकू कश्यप नरेंद्र राज आदि मौजूद रहे।