
हरियाणा के यमुनानगर जिले में पुलिस थाना छछरौली में आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इकट्ठे होकर विरोध जताया और इंस्टाग्राम पर विराज जाट नामक व्यक्ति द्वारा लेकर गलत टिप्पणी किए जाने का आरोप लगाया। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। भीम आर्मी जिला प्रधान कमल बराड और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इंस्टाग्राम पर इस आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध जताया है। जांच अधिकारी ईश्वर चंद को लिखित शिकायत दी गई है।

माहौल बनाए रखने का दावा किया
पत्रकारों से बातचीत करते हुए भीम आर्मी जिला प्रधान कमल ने बताया कि 30 जुलाई को इंस्टाग्राम पर विराज जाट नामक व्यक्ति की ID से पोस्ट की गई है, जिसमें अल्लाह के बारे में गलत और आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। इससे मुस्लिम समाज में रोष है, क्योंकि उन्होंने ऐसी पोस्ट की है, जिसे देखकर किसी का भी खून खौल जाए, लेकिन हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, क्योंकि सभी धर्म एक हैं। इसीलिए हम सामाजिक माहौल को बनाए रखना चाहते हैं। हम केवल ऐसे व्यक्तियों को सजा दिलवाना चाहते हैं, जो लोग समाज में इस तरह की आपत्तिजनक पोस्ट डालकर भाईचारा खराब करने की कोशिश करते हैं।

कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी
कमल ने बताया कि 30 जुलाई को पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस द्वारा इस मामले में कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई। अब हमने पुलिस को 3 दिन का समय दिया है। अगर उन्होंने आरोपी के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन की तैयारी की जाएगी और छछरौली थाने का घेराव करके प्रदर्शन किया जाएगा। थाना छछरौली में तैनात जांच अधिकारी ईश्वर सिंह का कहना है कि उनके पास शिकायतकर्ताओं की ओर से शिकायत मिली है। विराज जाट नामक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर अल्लाह के बारे में गलत शब्द इस्तेमाल करते हुए गलत टिप्पणी की है। इस मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
