
मुगलमाजरा चौक पर पुलिस ने नाकाबंदी करके 1400 लीटर मिलावटी दूध पकड़ा है। फूड एंड सेफ्टी से निरीक्षक डॉ. संदीप कादियान ने दूध के सैंपल लेकर चंडीगढ़ लैब में जांच के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ दूध में मिलावट करके लोगों की सेहत को नुकसान पहुंचाने के अपराध में केस दर्ज किया है।
एएसआई राजीव कुमार ने शिकायत दी है कि आरोपियों की पहचान हारुण वासी छोटा कुंडा उत्तर प्रदेश और मोहम्मद उर्फ आशु वासी बांस देवी थाना गंगोह के रूप में हुई। आरोपियों की गाड़ी से 7 ड्राम दूध से भरे हुए बरामद हुआ था । जो करीब 1400 लीटर था। जिनसे दूध के मिलावटी होने के बारे में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक उतर नहीं दे सके।
