
करनाल || अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि गरीब लोगों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत कुंजपुरा खंड में चौथे चरण का मेला आयोजित किया गया। जोकि गरीब लोगों के लिए काफी कारगर साबित रहा। खंड में आयोजित एक दिवसीय मेले में 55 स्कीमों का लाभ देने के लिए विभिन्न विभागों की स्टॉल लगाई गई थी। मेेले में सैंकड़ों गरीब लोगों की उपस्थिति दर्ज हुई।
एडीसी ने बताया कि कुंजपुरा में आयोजित अंत्योदय मेले के सफल आयोजन को लेकर प्रशासन की ओर से गत 13 से 25 अप्रैल तक प्री मेला काउंसलिंग की गई। उन्होंने कहा कि सरकार ने 1.80 लाख रुपये से नीचे वार्षिक आय वालों की परिवार पहचान पत्र के आधार पर उन्हें विभिन्न स्कीमों का लाभ देने के लिए जो अनूठी पहल की है, इससे निसंदेह ऐसे परिवारों की आमदनी में इजाफा होगा और वे स्वरोजगार से जुड़ सकेंगे। मेले में विभन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों पर ज्यादातर लोग रोजगार, स्किल डेव्लेपमेंट तथा स्वरोजगार हेतु ऋण लेने के लिए लोग काफी उत्साहित नजर आए। स्टॉलों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा पात्र व्यक्ति को विभिन्न विभागों की 55 स्कीमों में किसी न किसी स्कीम से लाभान्वित किया गया।
उन्होंने बताया कि लोगों की सुवधिा के लिए मेले के प्रवेश द्वार पर ही हैल्प डैस्क बनाए गए थे जिन पर कर्मचारियों द्वारा लोगों का न केवल पंजीकरण किया जा रहा था बल्कि पात्र व्यक्ति का सही मार्गदर्शन करते हुए संबंधित विभाग की स्टॉल तक भेजने का काम किया गया। अंत्योदय मेले में बैंकर्स का स्टॉल भी लगाया गया था ताकि लोगों का मौके पर ही पात्रता के अनुसार लोन स्वीकृत हो सके।
