
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद में मारकंडा नदी में डूबने से अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई। मृतक की शिनाख्त लखबीर सिंह काका (50) निवासी माजरी मोहल्ला के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए LNJP अस्पताल भेज दिया।
बचाने का किया प्रयास
बताया जा रहा है कि व्यक्ति पुराने पुल से नदी में कूदा था। आस-पास से गुजर रहे लोगों ने उसे कूदता देख बचाने का प्रयास भी किया, मगर सफल नहीं हो पाए। उसका शव गौशाला पुल के नजदीक से बरामद हुआ। पुलिस शव को कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस कर रही छानबीन
मामले में पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है। लखबीर के परिजनों से पूछताछ जारी है कि आखिर उसने पुल से छलांग क्यों लगाई। लखबीर ने आत्महत्या की है या फिर यह कोई हादसा है, परिजनों के बयान के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
