महिलाओं के लिए गौरव पूर्ण दिवस है राष्ट्रीय महिला दिवस:- सीजेएम जसबीर कौर

0
124

करनाल ||  जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण करनाल के एडीआर सेंटर में करनाल जिले की महिलाओं के बीच सुश्री जसबीर मुख्य दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण करनाल के माध्यम से इन महिलाओं को प्रशिक्षित पत्र देकर बड़ी ही धूमधाम से राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया और बताया गया कि आज भारत का राष्ट्रीय महिला दिवस है। भारत में इस दिन राष्ट्रीय महिला दिवस को फरवरी में आज के दिन मनाने की एक खास वजह है। यह वजह जुड़ी है भारत की प्रमुख महिला स्वतंत्रता सेनानी से। यहां बात हो रही है भारत कोकिला सरोजिनी नायडू की। सरोजिनी नायडू से राष्ट्रीय महिला दिवस का गहरा नाता है।

हरियाणा सहकारिता एक्सपोर्ट हाउस (एग्रो माल)में आयोजित कार्यक्रम हैफेड विभाग द्वारा विभिन्न उत्पादों को दर्शाने वाली एक भव्य प्रदर्शनी

सोमवार को महिला दिवस के अवसर पर आई हुई सभी महिलाओं ने अपने अपने विचार सांझा किए कि कैसे उन्होंने अपने जीवन में मुश्किलों से लड़ते हुए अपने आपको साबित किया और आज समाज में एक प्रतिष्ठित एवं जिम्मेवार नागरिक बनकर समाज में अपना दायित्व बड़ी ही ईमानदारी एवं जिम्मेवारी से निभा रहे हैं साथ ही उन सब ने सुश्री जसवीर  से भी निवेदन किया कि वह भी अपने जीवन के कुछ पल सामने रखें क्योंकि आप हमारे लिए रोल मॉडल रहे हैं और सुश्री सुश्री जसवीर ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने मां-बाप को देते हुए आज के दिन को पूर्ण रूप से कृतार्थ किया आज का दिन राष्ट्रीय महिला दिवस सभी पुरुषों को भी प्रेरणा देता है कि वो स्वर कोकिला के जीवन से प्रेरणा ले और अपने जीवन में इस प्रेरणा को धारण करें।