महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कम नही

0
86

शहजादपुर ( रेखा वर्मा) : क्षेत्र के गांव बड़ागढ़ में स्थित खेल स्टेडियम में साहब सिंह कुश्ती सेवा समिति द्वारा आयोजित महिला कबड्डी प्रतियोगिता में जिला पार्षद पंकज सैनी पतरेहड़ी, पूर्व चेयरमैन गुरपाल सिंह, सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप राणा बड़ागढ़, शिंगारा सिंह रछेड़ी, प्रो.सपना सैनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त करते हुए खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया।


अपने संबोधन में उन्होने कहा कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कम नही हैं। उन्होने कहा कि हरियाणा की छोरियों ने खेलों में राष्ट्रीय ही नही बल्कि अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मैडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होने कहा कि हमारी बच्चियों में प्रतिभा की कमी नही है यदि उन्हे सही मार्गदर्शन व प्रशिक्षण दिया जाये तो वे हर क्षेत्र में अपने आप को साबित करने की क्षमता रखती हैं। मेहमानों ने इस आयोजन के लिये पहलवान साहब सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे बच्चों को प्रशिक्षण देकर व प्रतियोगिताएं आयोजित कर एक ऐसा सराहनीय कार्य कर रहे हैं जिसकी जितनी प्रशंसा की जाये वह कम है।
पहलवान साहब सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशों से बचाना हैं। उन्होने कहा कि खेलों से जहां स्वास्थ्य लाभ मिलता हैं वहीं प्रतिस्र्पधा की भावना पैदा होती है और खेलों में व्यस्त होने के कारण युवा बुरी आदतों से दूर रहता है।
इस प्रतियोगिता में जींद, करनाल, लुदाना, भिवानी, बांगडु, राजौंद, कसान, पानीपत, सफीदों, जखौली, कीठाना, भम्भेवा, किरमच सहित अन्य स्थानों से पहुंची 18 टीमों ने भाग लिया। जिसमें लुदाना (जींद) की टीम ने प्रथम व करनाल की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिन्हे ट्राफी व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर कुलदीप सिंह, सप्पटर सिंह, हेमन्त सहित अनेक गणमान्य लोगों के अलावा ग्रामीण मौजूद थे।