मटक माजरी से अनाज मंडी इंद्री में जाने वाली सड़क में जगह-जगह गड्ढे, किसान परेशान

0
15

 इंद्री के मटक माजरी से अनाज मंडी इंद्री जाने वाली सड़क जगह-जगह गड्ढे होकर टूटने से मंडी में धान लेकर आने वाले किसानों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। अनाज मंडी में धान लेकर आने वाले किसानों का कहना है कि मटक माजरी से अनाज मंडी में जाने वाली सड़क में जगह जगह गड्ढे हो गए हैं। सड़क पर ट्राली लेकर चलना तो दूर पैदल भी चलना मुश्किल है और सड़क पर बजरी उखड़ी पड़ी है।

मंडी प्रधान सतपाल बैरागी ने बताया कि वे इस समस्या को हल करवाने के लिए इंद्री के विधायक राम कुमार कश्यप से मिलकर सड़क के हालात सुधारने की मांग कर चुके हैं । लेकिन फिर भी सड़क के हालात नहीं सुधरे । इस सड़क के टूटने के कारण मंडी मे धान की ट्रालियां लेकर आने वाले किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। किसानों का कहना है कि इस सड़क से कई दर्जन गांवों के किसान अपनी फसल मंडी में लेकर आते हैं ।

लेकिन सड़क इतनी खराब है कि सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है। उन्होंने मांग की इस सड़क को शीघ्र ठीक किया जाए। पीडब्ल्यूडी के जेई सुरेंद्र राणा से बात की तो उन्होंने बताया कि बाइपास में बने गड्ढों में फिलहाल पत्थर व मिटटी डलवा कर गडढों को भरा जाएगा। इंदी. मटक माजरी से इंद्री मंडी आने वाली सड़क टूटी।