बाबैन की टीम ने जीता चौंक क्रिकेट क्लब ट्रॉफी युवा नशे से दूर रहकर पढ़ाई व खेलों पर करें ध्यान केंद्रित : प्रेम

0
58

शाहाबाद मारकंडा, 10 अप्रैल (सुरजीत विनायक): चौंक क्रिकेट क्लब यारा द्वारा क्रिकेट टूर्नामैंट का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि पहुंचें प्रेम हिंगाखेड़ी ने रिबन काटकर टूर्नामैंट का शुभारंभ किया। क्लब के सदस्य प्रमोद शर्मा ने बताया कि इस टूर्नामैंट में यारा, बाबैन, बिहटा, शाहपुर, सारन, ढंगाली, सुभरी, धनौरा, कसेरला सहित 14 टीमों ने भाग लिया। जिसमें बाबैन की टीम ने यारा की टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। विजेता टीमों को पुरस्कृत करते हुए मुख्यातिथि प्रेम हिंगाखेड़ी ने कहा कि युवा नशे से दूर रहकर पढ़ाई व खेलों पर अपना ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने कहा कि नशे से न केवल एक युवा अपितु उसका पूरा परिवार प्रभावित होता है। नशे को समाज से दूर करने के लिए युवाओं को पहल करनी होगी। प्रेम हिंगाखेड़ी ने यारा के कुछ युवाओं को वॉलीवाल किट भी दी। क्लब द्वारा प्रेम हिंगाखेड़ी को स्मृति चिंह भेंट किया गया। इस मौके पर सुनील शर्मा, अरूण शर्मा, मंगू, डिप्टी राणा, शक्ति, मनसू आदि मौजूद थे।