Home Haryana News बाबैन अनाज मंडी में गेंहू की लिफटिंग न होने के कारण किसानों...


-
बाबैन, 10 अप्रैल (रवि कुमार): बाबैन अनाजमंडी में गेंहू की सरकरी खरीद शुरू सही ढंग से न होने के कारण किसानों व व्यापारियों में रोष व्यापक हो। पवन सिंगला, रिंकू बाबैन, बीरभान, बलबीर सिंह, सन्नी ङ्क्षबदल व अन्य व्यापारी व किसानों का कहना है कि अब तक बाबैन अनाज मंडी में सही तरीके से सरकारी एैंजसी ने गेंहू की खरीद नही हुई है और अब तक अनाज मंडी से उठान भी नही हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में एक अप्रैल से सरकारी खरीद शुरू करने के दावे किए जा रहे है लेकिन आज तक किसी भी सरकारी अधिकारी ने गेंहू की खरीद सही तरीके से नही की। उन्हें उम्मीद थी सरकार के द्वारा गेंहू की सरकारी खरीद शुरू करवा दी थी मगर एक दिन कुछ ढेरीयों की खरीद करने के बाद अब तक कोई सरकारी अधिकारी गेहू की खरीद के लिए मंडी में नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि व्यापारी व किसान सरकारी एजैंसी के द्वारा गेहू की खरीद का इंतजार कर रहे है। मगर अब तक किसी भी अधिकारी ने कोई भी सुध नही ली। उन्होंने कहा कि ऐसे में सरकार की कार्य प्रणाली पर प्रश्र चिन्ह लग रहा है क्योकि सरकार के द्वारा सीजन शुरू होने से पहले ही गेहू की खरीद करने के पुखता प्रबंध किए जाने चाहिए थे। किसानों का कहना है कि किसी भी अधिकारी के द्वारा बाबैन अनाज मंडी में कोई दौरा नही किया गया और उपर से मौसम खराब होने के कारण उनकी गेंहू के भिगने का डर सता रहा है। किसानों ने मांग की है कि जल्द बाबैन अनाज मंडी में सरकारी खरीद शुरू की जाए। व्यायारियों का कहना है बाबैन मंडी में कटों के ढेर लग है लेकिन सरकार के द्वारा गेंहू का उठान नही हो रहा है जिससे मंडी में गेंहू गिराने की समस्या पैदा हो रही है।
क्या कहते है मार्कि कमेटी के सचिव?
जब इस बारे में मार्किट कमेटी के सचिव मनोज पराशर से बात की गई तो उनका कहना था कि एजैसीयों के द्वारा गेंहू की खरीद की जा रही है। उन्होंने कहा कि गेंहू के उठान को लेकर सभी तैयारीयां पूरी है और जल्द ही उठान शुरू कर दिया जाएगा।
Post Views: 103
Related
error: Content is protected !!