पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज पानीपत में: महावीर जयंती कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, राज्यपाल बंड़ारू दत्तात्रेय भी पहुंचेंगे

0
84

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

(NIRMAL SANDHU)हरियाणा के पानीपत में मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचेंगे। इस दौरान वे पानीपत की टीडीआई सिटी स्थित एक निजी स्कूल उद्घाटन अवसर पर आयोजित महावीर जयंती कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उनके साथ हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी मौजूद रहेंगे। इसको लेकर प्रशासनिक व स्कूल के स्तर पर तैयारियां कर ली गई हैं।

SEE MORE :

पराली जलाने की घटनाओं में करीब 70 प्रतिशत की गिरावट आने पर जागरूक किसानों का उपायुक्त अनीश यादव ने जताया आभार 

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद महावीर जयंती कार्यक्रम में भाग लेने के साथ-साथ बच्चों को भी प्रोत्साहित करेंगे। बता दें कि निजी स्कूल द्वारा महावीर जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर पूर्व राष्ट्रपति को बुलाया गया है। यहां कार्यक्रम में बच्चे धार्मिक व सांस्कृतिक प्रस्तुति भी देंगे।

 

खबरें और भी हैं…