
हरियाणा में करनाल और पानीपत की सीएम फ्लाइंग टीम ने संयुक्त तौर पर ओवरलोड वाहनों की चेकिंग का विशेष अभियान चलाया। टीम ने 18 सितंबर की शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक वाहनों की जांच की। टीम में करनाल सीएम फ्लाइंग इंस्पेक्टर बलीराम, पानीपत गुप्तचर विभाग के SI धर्मबीर सिंह के अलावा मोटर वाहन अधिकारी राजेश मलिक शामिल रहे। पानीपत शहर में नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों को चेक किया गया।
चेकिंग के दौरान कुल 21 छोटे-बड़े वाहन बिना जरूरी कागजात के चलते पकड़े गए। इन वाहनों के मालिको-ड्राइवरों पर 4 लाख 89 हजार 500 रुपए का चालान किया गया। इन वाहन ड्राइवरों को भविष्य के लिए चेताया भी गया कि अगर, ऐसा दोबारा हुआ तो जुर्माना के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के तहत कानूनी प्रक्रिया भी की जाएगी।
इन वाहनों का काटा इतना चालान
वाहन चालान राशि
- एचआर 67ए 7619 – 500/-
- यूपी 37जे 0981 – 10,000/-
- एचआर 67ए 9529 — 17,000/-
- एचआर 67बी 3969 – 17,000/-
- यूपी81डीटी2689 – 55,000/-
- यूपी17एटी7471 – 20,000/-
- एचआर11पी1885 – 10.000/-
- एचआर45सी7600 – 30,000/-
- एचआर67ए5731 – 10,000/-
- एचआर06बीए6881 – 10,000/-
- एचआर06एटी0289 – 20,000/-
- एचआर67ए4919 – 17,000/-
- एचआर67सी4369 – 10,000/-
- एचआर67बी0740 – 17,000/-
- एचआर60एल5366 – 20,000/-
- पीबी10एफएफ8915- 36,000/-
- पीबी02बीवी7665 – 76,000/-
- पीबी10एचक्यू 3973 – 30,000/-
- पीबी11डीए 9497 – 26,000/-
- एचआर38एई6853 – 32,000/-
- सीएच01टीबी7698 – 26,000/-
