
उच्चतर शिक्षा निदेशालय, हरियाणा की ओर से प्रायोजित इस राष्ट्रीय सेमिनार में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं शोधार्थियों ने भारतीय मीडिया के राजनीतिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयाम विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किए। सेमिनार के उद्घाटन समारोह में मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी, हैदराबाद के स्कूल आॅफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के अधिष्ठाता प्रोफेसर मोहम्मद फरियाद बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए। चैधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष डाॅ. अमित सांगवान उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता रहे। प्राचार्या डाॅ. सरिता कुमार ने मंचासीन अतिथिगणों एवं सेमिनार में हिस्सा लेने पहंुचे सभी शिक्षकों और शोधार्थियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मीडिया सेमिनार मीडिया के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा के लिए शानदार मंच है। उन्होंने सेमिनार के सफल आयोजन के लिए जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग की प्रभारी डाॅ. रश्मि सिंह एवं उनकी पूरी टीम को
दी। डाॅ. रश्मि सिंह ने सेमिनार के थीम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उद्घाटन समारोह में नेशनल सेमिनार के विषयों पर आधारित स्मारिका का विमोचन भी किया गया।
य की प्राचार्या डाॅ. सरिता कुमार ने सेमिनार के सफल आयोजन के लिए संयोजक डाॅ. रश्मि सिंह एवं पूरी आयोजन समिति को
दी। उन्हांेने सेमिनार में हिस्सा लेने वाले शोधार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। जनसंचार विभाग के प्राध्यापक श्री दिनेश गुप्ता ने सेमिनार में पहंुचे सभी मेहमानों, शिक्षकों, शोधार्थियों एव विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया।



