नूंह हिंसा के दौरान महिलाओं के उत्पीड़न की बात झूठी:हरियाणा ADGP ने नकारा, बोलीं- मैं खुद मौके पर थी, ये सब अफवाह

0
48

नूंह में 31 जुलाई के दिन हिंसा के दौरान महिलाओं के उत्पीड़न की बात झूठी निकली। हरियाणा पुलिस ने इसे सिरे से नकार दिया है। ADGP ममता सिंह ने कहा कि मैं उस दिन मौके पर थी, ये सब अफवाह है। इस तरह की अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

जानिए, वीडियो में क्या दावा किया जा रहा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया। जिसमें नलहेश्वर मंदिर के पास महिलाओं के कपड़े दिखाए जा रहे हैं। इसमें दावा किया जा रहा है कि हिंसा के दिन महिलाओं के साथ गलत किया गया। वीडियो में कुछ लोगों से बातचीत भी दिखाई जा रही है, जो वहां महिलाओं के कपड़े होने के आधार पर कह रहे हैं कि उस दिन महिलाओं के साथ कुछ न कुछ हुआ है।

ADGP ममता सिंह ने इस बारे में क्या कहा?
इस वीडियो पर ADGP ममता सिंह ने कहा-” कल से सोशल मीडिया पर एक नैरेटिव चल रहा है कि जिस दिन श्रद्धालु नल्हड़ मंदिर में फंसे थे, वहां कुछ महिला श्रद्धालुओं के साथ बलात्कार जैसे जघन्य अपराध हुए हैं। मैं आपको बताना चाहूंगी कि यह झूठ और गलत है, पूरी तरह से अफवाह है। ऐसी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी”।

उन्होंने आगे कहा- ” मैं यह ऑफिशियल तौर पर कह रही हूं क्योंकि इस सारे घटनाक्रम के दौरान मैं वहां मौजूद थी। किसी भी महिला के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ। जो हकीकत में हुआ, वह सब मैं बता चुकी हूं। मैं सभी से कहूंगी कि इस तरह की खबरों पर यकीन न करें और कोई रिएक्ट न करें। ये सांप्रदायिक सौहार्द को खराब करने की कोशिश है।”

उन्होंने कहा- ”हम सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मैं चेतावनी दे रही हूं कि जो भी इस तरह की बातों को फैला रहे हैं, उनके प्रयास को सफल नहीं होने देंगे। उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे”

नूंह हिंसा- AAP नेता पर FIR:बजरंग दल कार्यकर्ता की भीड़ से हत्या कराई; कांग्रेस MLA की सिक्योरिटी हटाई गई

हरियाणा की नूंह हिंसा के बाद सरकार ने कांग्रेस MLA मामन खान की सिक्योरिटी हटा दी है। मामन खान नूंह की फिरोजपुर झिरका सीट से विधायक हैं। नूंह हिंसा को लेकर उन पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। मामन खान का विधानसभा में दिया धमकी वाला पुराना वीडियो और एक ट्वीट को लेकर सरकार की उन पर नजर है।