
रक्तदान शिविन में 341 लोगों ने किया रक्तदान
इन्द्री
थैलिसिमिया से पीडि़त बच्चों के लिए एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन इन्द्री के देवी मंदिर में किया गया। यह शिविर पंतजल योगशाला एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से लगाया गया। इस शिविर में लगभग 400 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और 341 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस बारे में जानकारी देते हुए शिविर के संयोजक कपिल किशोर ने बताया कि आज के रक्तदान शिविर में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पताल करनाल के ब्लड बैंक की टीमों ने रक्त एकत्रित करने में सहयोग किया। कपिल किशोर ने कहा कि नियमित रक्तदान करने से कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है और शरीर में कोई कमजोरी भी नही आती है। स्वस्थ युवाओं को साल में 3 से 4 बार रक्तदान जरूर करना चाहिये! उन्होंने बताया कि थैलेसिमिया जैसी बीमारी से बचने के लिये शादी से पहले हर लडका एवं लडकी को अपना ब्लड टैस्ट अवश्य कराना चाहिए। हर शादीशुदा महिला के गर्भवती होने पर उसके रक्त की जांच अवश्य करानी चाहिए।
इस मौके पर सभी रक्त दाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कपिल ने बताया कि अगले दो रक्तदान शिविर 19 मार्च 2023 को पंचायत घर, गांव घीड और सरकारी स्कूल गांव खेड़ा छपरा में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक लगाया जाएगा! रक्तदान शिविर के आयोजन में मंदिर सुधार सभा,नरेश गुप्ता,विपिन गोयल (बॉबी),गगन सिंगला,वैभव सिंगला,नितिन गांधी,मदन मित्तल,हिमांशु भाटिया,हिमांशु जिंदल, विक्की कथूरिया,अमनप्रीत,अंकित,विपिन,
