
करनाल
नगर निगम की टीम ने चमन गार्डन में अवैध निर्माण को सील किया है। रिहायशी नक्शे पर व्यावसायिक इमारत बनाने के विरुद्ध यह कार्रवाई की गई है। नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अदिति ने बताया कि निगरानी टीम शहर में विजिट पर रहती है, विजिट के दौरान उपरोक्त भवन पर टीम की नजर पड़ी। पता लगाने पर मालूम हुआ कि इसका रिहायशी नक्शा पास करवाया गया है, परंतु निर्माण व्यवसायिक किया जा रहा है। नियमानुसार आवासीय क्षेत्र में व्यवसायिक निर्माण नहीं किया जा सकता। अनधिकृत निर्माण को रोकने के लिए निगम की ओर से भवन के मालिक को दो नोटिस जारी किए गए थे। लेकिन उनकी ओर से कोई पालना नहीं की गई थी। उन्होंने बताया कि सीलिंग की कार्रवाई के लिए उप निगमायुक्त विनोद नेहरा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। सील करने गई टीम में सहायक नगर योजनाकार संदीप राठी, भवन निरीक्षक विकास अरोड़ा व प्रशांत राणा और पुलिस बल मौजूद रहा।
