नारनौल के मांदी गांव में होलिका दहन के समय 11 हजार वोल्टेज की लाइन टूट कर गिरने से एक बड़ा हादसा

0
111

अस्पताल में दाखिल घायल विकास।

हरियाणा में नारनौल के मांदी गांव में होलिका दहन के समय 11 हजार वोल्टेज की लाइन टूट कर गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया। 7 साल की बच्ची की करंट जल कर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में दो महिलाओं एवं एक युवक सहित तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस भी गए। हादसे के बाद सभी को नागरिक अस्पताल में लाया गया। उनकी गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

करनाल-पिस्तौल के बल पर शराब ठेके से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी करनाल पुलिस ने किए गिरफ्तार

गांव मांदी में होलिका पूजन के बाद शाम को करीब सवा सात बजे होलिका दहन किया गया जा रहा था। इस होलिका दहन के दौरान वहां पर महिलाएं एवं बच्चे भी थे। पूरे गांव की एक ही होली होने के कारण वहां पर भीड़ भी ज्यादा थी तथा पूरे गांव की एक ही होली होने के कारण आग की लपटें भी काफी ऊंची थी।

मांदी गांव में होलिका दहन करते हुए ग्रामीण।

इसी होली के ऊपर 11 हजार वोल्टेज की बिजली की लाइन भी जा रही थी। आग की लपटे तेज व ऊंची होने के कारण 11 हजार वोल्टेज की लाइन अचानक गर्म होकर टूट कर नीचे गिर गई। यह लाइन वहां पर खड़ी एक सात साल की लड़की महक पर आकर गिरी। जिससे लड़की बुरी तरह से झुलस गई तथा मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।

हरियाणा CM का फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरफ्तार: UP पुलिस ने स्टेट कोऑर्डिनेटर समेत 5 पकड़े, बोले- पता नहीं था, मनोहर लाल मुख्यमंत्री हैं

वहीं इस हादसे में 65 वर्षीय कलावती, 19 वर्षीय सरोज व 30 वर्षीय विकास बुरी तरह से झुलस ‌गए। लोगों ने सभी घायलों को तुरंत नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने कलावती को 70 प्रतिशत, सरोज व विकास को 50 प्रतिशत झुलसने के कारण हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन उनको आगामी इलाज के लिए शहर से बाहर बड़े अस्पतालों में ले गए।