
रेवाड़ी
थाना कसौला पुलिस ने क्षेत्र से एक नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला अलवर के गांव गैलपुर निवासी सलमान व राजस्थान के जिला अलवर के गांव जिंदौली निवासी सद्दाम के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार अगस्त माह में राजस्थान निवासी एक महिला अपनी भतीजी के साथ लापता हो गई थी। महिला के पति ने थाना कसौला में शिकायत देकर लापता होने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने बाद में नाबालिग को बरामद कर लिया था। पुलिस ने नाबालिग के बयान भी दर्ज कराए थे।
नाबालिग के बयान व मेडिकल जांच से उसके साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि हुई थी। जांच में पता लगा कि 3 उसकी चाची के सहयोग से उपरोक्त दोनों आरोपी सलमान व सद्दाम ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बुधवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पेश अदालत कर पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
