
इन्द्री।। दून पब्लिक स्कूल मखाला में नैशनल स्तरीय निबंध लेखन, हैंडराईटिंग व ड्रांईग कंपीटिशन का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल की प्रिंसीपल अनु कांबोज ने बताया कि स्कूल में किताबी शिक्षा के साथ साथ समय समय पर विभिन्न प्रकार की अन्य गतिविधियों को भी करवाया जाता है ताकि बच्चों का चहुंमुखी विकास हो सके। उन्होंने बताया कि आज स्कूल में निंबध लेखन, हैंडऱाईटिग व ड्रांईग कंपीटिशन का आयोजन करवाया गया है।
इस मौके पर सुखदेव शर्मा, राम रतन कांबोज, रविन्द्र शर्मा,संदीप गर्ग, स्वीटी, विनिता, गीता, मीना, गुरमीत, अंकिता, अमिका, मीना, वंदना, नेहा, अनु, सीमा व आंचल सहित काफी संख्या में स्कूली बच्चें मौजूद रहे।
