खेल मंत्री के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन सरकार विरोधी लगाए नारे
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निवास स्थान का घेराव करने के लिए पहुंचे आंदोलनकारी
भारी पुलिस बल तैनात
झज्जर में आज पुराना बस स्टैंड पर खेल मंत्री के खिलाफ सभी कर्मचारी के प्रतिनिधि व कार्यकर्ता पहुंचे और इकट्ठा होकर सरकार विरोधी नारे भी लगाए और खेल मंत्री के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर खेल मंत्री बर्खास्त करो की मांग करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के निवास स्थान का घेराव करने के लिए सभी कर्मचारी व महिला कर्मचारी इकट्ठा होकर दोनों हाथ ऊपर कर कर नारे लगाते हुए पहुंचे खेल मंत्री को बर्खास्त करने की मांग लगातार काफी समय से उठ रही है लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा अपनी हठधर्मिता अपनाते हुए जूनियर को को न्याय नहीं दिया जा रहा उसी के चलते आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निवास स्थान का घेराव करने के लिए सभी प्रतिनिधिमंडल इकट्ठा होकर पहुंचे निवास स्थान पर पहुंचने से पहले अध्यक्ष के निवास पर भारी पुलिस बल तैनात सड़कों पर भी पुलिस रही तैनात नारेबाजी करते हुए निवास स्थान पर पहुंचकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सुनाई खरी-खोटी कहा जब तक हरियाणा सरकार खेल मंत्री को बर्खास्त नहीं करेगी सड़कों पर ऐसे ही बहन बेटियों उतरकर जूनियर कोच के समक्ष सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा आज अध्यक्ष के निवास पर पहुंचकर काफी देर तक सरकार विरोधी और अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा है कि जब तक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष यहां आकर हमारी मांगों का ज्ञापन नहीं लेते हम तब तक नहीं उठेंगे लेकिन महिला सड़कों पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर अध्यक्ष का इंतजार करती रही लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे तो महिलाओं ने कहा है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बिना किसी भी अधिकारी व प्रतिनिधि को ज्ञापन नहीं दिया जाएगा और अध्यक्ष के वहां ना पहुंचने पर अध्यक्ष कार्यालय के बाहर बने बोर्ड पर ही मांग पत्र चिपकाकर आंदोलनकारी वापस विरोध प्रदर्शन करते हुए लौट गए