जींद में फेक ID बनाकर ठगे 24 हजार: इंस्टाग्राम पर मैसेज कर दोस्त से मांगे रुपए; बार-बार पैसे मांगने पर हुआ शक

0
58

हरियाणा के जींद में साइबर ठग लगातार लोगों को निशाना बना रहे हैं। कभी इंस्टाग्राम तो कभी फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए मैसेज कर दोस्तों से पैसे मांग कर उन्हें ठगने का काम कर रहे हैं। जींद की शीतलपुरी कॉलोनी निवासी अंकुर के दोस्त की फेक आइर्ड बनाकर पैसे मांगे गए, जिस पर अंकुर ने पैसे डाल दिए। अंकुर 24 हजार रुपए की ठगी का शिकार हो गया। साइबर थाना पुलिस ने अंकुर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

SEE MORE:

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज पानीपत में: महावीर जयंती कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, राज्यपाल बंड़ारू दत्तात्रेय भी पहुंचेंगे

 

शहर की शीतलपुरी कालोनी निवासी अंकुर ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका एसबीआइ में खाता है। 9 नवंबर 2022 को इंस्टाग्राम की आइडी पर संदीप ढिल्लो नाम से मैसेज आया। संदीप ढिल्लो नाम का उसका दोस्त है। आरोपी ने उसका दोस्त बनकर कहा कि उसे 7500 रुपए की जरूरत है और उसने नंबर देकर गूगल पे पर रुपए भेजने के लिए कहा।

उसने दोस्त समझकर उसके द्वारा दिए गए नंबर पर रुपए डाल दिए। इसके बाद फिर मैसेज आया कि उसे 9 हजार रुपए की कमी रह गई है और उसने भी उसी नंबर पर यह रुपए भेज दिए। इसी तरह फिर से 7500 रुपए डलवा लिए। चौथी बार आरोपी द्वारा रुपए मांगने पर उसे शक हो गया और उसने अपने दोस्त संदीप ढिल्लो के पास फोन किया, लेकिन उसने बताया कि उसने कोई रुपया नहीं मांगा है।

SEE MORE:

गांव ब्याना स्थित राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पीटीएम व समारोह में नाॅन बोर्ड कक्षाओं का परिणाम घोषित

तब तक ठग अपने खाते में 24 हजार रुपए डलवा चुका था। उसने जब आरोपी द्वारा दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो फोन नहीं उठाया। धोखाधड़ी होने पर उसने साइबर क्राइम के पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई।