
हरियाणा के जींद में गोहाना रोड पर एक छात्र रोडवेज की चलती बस से नीचे गिर गया। उसको इलाज के लिए जींद के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। परिजनों का आरोप है कि रोडवेज फ्लाइंग टीम ने छात्र को नीचे गिराया है। उसके साथ मारपीट की गई। इस मामले में शिकायत पुलिस को दी गई है।
जानकारी के अनुसार खरकरामजी गांव निवासी रोबिन जींद के राजकीय कॉलेज में BA प्रथम वर्ष में पढ़ता है। वह गुरुवार सुबह अपने साथी अंकित, राकेश, निखिल के साथ गांव के बस अड्डे से जींद के लिए रोडवेज बस में सवार हुआ था। बस में भीड़ होने के चलते वह खिड़की में ही खड़े हो गए। उसके बाद उन्होंने टिकट ले ली।

परिजनों ने बताया कि जब रोडवेज बस पिंडारा पुल के पास पहुंची तो वहां रोडवेज फ्लाइंग खड़ी थी। जैसे ही ड्राइवर ने बस रोकने की कोशिश की। उससे पहले ही फ्लाइंग के एक कर्मचारी ने रोबिन का बैग पकड़ लिया, जिससे रोबिन नीचे गिर गया। आरोप लगाया कि रोबिन को जानबूझ कर नीचे गिराया और फिर उसको लातों से पीटा गया। जबकि रोबिन का कोई कसूर नहीं था। उन्होंने टिकट भी लिया हुआ था।
सिविल लाइन थाना प्रभारी दीवान सिंह ने बताया कि छात्रों के साथ रोडवेज फ्लाइंग द्वारा मारपीट करने बारे पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं आई है। हालांकि उन्हें सूचना जरूर मिली थी कि पिंडारा पुल के पास दुर्घटना हुई है और उसमें एक युवक को चोटें आई हैं। जिससे अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। यदि कोई शिकायत आती है तो मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
