
अवैध खनन की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे खनन विभाग की टीम
अवैध खनन से जुड़े 10 वाहनों को किया गया जब्त, उपायुक्त ने ली टास्क फोर्स की बैठक
करनाल, उपायुक्त अनीश यादव ने गुरुवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में अवैध खनन रोकने के लिए बनाई गई जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने खनन विभाग को निर्देश दिए कि जिस जमीन पर अवैध खनन किया जा रहा है उसके मालिक पर भी तत्काल एफआईआर दर्ज करवाई जाए। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, ऐसे लोगों पर तत्काल प्रभाव से सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक के दौरान उपायुक्त अनीश यादव ने जनवरी महीने से अब तक अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश व यमुना के किनारे से किए जा रहे अवैध खनन पर पुलिस और खनन विभाग मिलकर सख्त से सख्त कार्रवाई करे। आरोपियों को वाहनों को जब्त किया जाए, उन पर जुर्माना लगाया जाए और एफआईआर भी दर्ज करवाई जाए। जिन क्षेत्रों में रात के समय खनन किया जा रहा है, वहां पर रात में चैकिंग अभियान चलाया जाए।

अवैध खनन की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे खनन विभाग की टीम
उपायुक्त अनीश यादव ने खनन विभाग विभाग को निर्देश दिए कि अवैध खनन की जानकारी मिलते ही तत्काल टीम मौके पर पहुंचे और आरोपियों पर कार्रवाई करे। बैठक के दौरान जिला खनन अधिकारी कमलेश ने सूचना दी कि जनवरी महीने से अब तक अवैध खनन से जुड़े 10 वाहनों को जब्त किया गया है। उन पर जुर्माना लगा दिया गया है। खनन विभाग की टीम लगातार चैकिंग अभियान चला रही है।
तत्काल ड्रोन की खरीद करे खनन विभाग
उपायुक्त अनीश यादव ने खनन विभाग को तत्काल ड्रोन खरीदने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग इस कार्य को करने में कतई देरी न करें। समय पर ड्रोन की खरीद करके पुलिस विभाग को मुहैया करवाए जाएं ताकि जहां-जहां अवैध खनन का शक है, वहां पर निगरानी की जा सके। इसके साथ-साथ उपायुक्त ने सिंचाई विभाग को अपने कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यमुना व अन्य नहरों के किनारे जहां भी अवैध खनन की जानकारी मिले, तत्काल प्रभाव से खनन व पुलिस विभाग को सूचित करवाया जाए।

सचिवालय में हर समय मौजूद रहता है पुलिस स्टाफ, जहां भी रेड करनी हो तत्काल सूचना दे खनन विभागः एसपी
बैठक में मौजूद एसपी गंगाराम पूनिया ने खनन विभाग को आश्वासन दिया कि पुलिस विभाग निरंतर उनका सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि लघु सचिवालय में हर वक्त करीब 30 पुलिस कर्मचारियों का स्टाफ मौजूद रहता है, खनन विभाग को जब भी कहीं छापेमारी करनी है, उन्हें तत्काल सूचना मुहैया करवाई जाए, पूरा सहयोग किया जाएगा।
बैठक के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा, जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार, एसडीएम असंध मनदीप कुमार, एसडीएम घरौंडा अदिति, जिला खनन अधिकारी कमलेश व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
