जल्द हल की जाएगी दीपक विहार एक्सटैशन कॉलोनी की समस्याएं : कवातरा

0
61

शाहाबाद मारकंडा, 10 अप्रैल (सुरजीत विनायक): दीपक विहार एक्सटैशन कॉलोनी एसोसिएशन के सदस्य आज नगरपालिका प्रधान गुलशन कवातरा को कॉलोनी में आ रही समस्याओं से अवगत कराने के लिए नगरपालिका कार्यालय पहुंचें। एसोसिएशन के वरिष्ठ उपप्रधान जगदेव सिंह गाबा व सचिव हरिकेश धीमान ने नपा प्रधान को बताया कि कॉलोनी में सीवरेज, स्ट्रीट लाईट व कुछ गलियों का निर्माण शेष है। जिस कारण कॉलोनीवासियों को अनेक परेशानियां झेलनी पड़ रही है। जिस पर नपा प्रधान गुलशन कवातरा ने कॉलोनीवासियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही कॉलोनीवासियों की मांगों को पूरा करवाया जाएगा। जगदेव सिंह गाबा ने मौैके पर मौजूद उपमंडल अधिकारी कपिल शर्मा से भी कॉलोनी के कार्यो को जल्द पूरे करवाने की अपील की। इस मौके पर भगवंत सिंह, पार्षद पति विजय ठकराल, पार्षद जगतार सिंह तारा, एमई भारत भूषण,आदि मौजूद थे।