चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित तीन काबू पानीपत शहर से भी मोटरसाइकिल चोरी की वारदात कबूली

0
99
सफीदों, (NIIRMAL SANDHU)   सीआईए स्टाफ सफीदों ने मोटरसाईकिल चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर चोरों को काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विजय उर्फ भीसमा, साहिल व सोनू निवासी कारखाना के रूप में हुई है। गश्त के दौरा गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ सफीदों व पुलिस चौकी सरफाबाद की टीम ने शातिर चोरों को सफीदों क्षेत्र से मोटरसाइकिल सहित काबू किया।
SEE MORE:
इस ख्चोरीशुदा मोटरसाइकिल के संबंध में थाना सदर सफीदों में 28 फरवरी को मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की गई तो उन्होंने पानीपत शहर से भी एक मोटरसाईकिल चोरी करने की वारदात को कबूल किया है।
SEE MORE: