
चंडीगढ़ से विभागीय काम से दिल्ली जाने वाले अधिकारियों की हवाई यात्रा पर रोक लग गई है। इस दौरान होटल में ठहरने का पैसा भी अधिकारियों को नहीं दिया जाएगा। चंडीगढ़ प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने सलाहकार धर्मपाल को एक पत्र लिख यह आदेश दिया है।
उन्होंने कहा है कि उनके संज्ञान में आया है की अधिकारी विभागीय काम से दिल्ली के 5 सितारा होटल में रुकते हैं। वह कॉमर्शियल विमान में बिजनेस क्लास की यात्रा करते हैं। इससे जनता के पैसे की फिजूलखर्ची हो रही है। अब किसी भी अधिकारी को इस तरह की सुविधा नहीं दी जाएगी ताकि इस पैसे को चंडीगढ़ के विकास कार्य में लगाया जा सके।
गेस्ट हाउस में रुकने की सलाह
प्रशासक ने अपने आदेश में कहा है कि सभी अधिकारी शताब्दी या बंदे भारत जैसी ट्रेनों से दिल्ली की यात्रा करेंगे और वहां पर यूटी गेस्ट, हाउस पंजाब भवन या हरियाणा भवन में रुखेंगे। हालांकि चर्चा यह भी है कि इस संबंधी आम आदमी पार्टी के नेता प्रदीप छाबड़ा द्वारा प्रशासक को शिकायत की गई थी।
