गुरु नानक खालसा कॉलेज में इंडियन रेडक्रॉस सोसाईटी द्वारा पांच दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण

0
115

इंद्री (विजय कांबोज)गुरु नानक खालसा कॉलेज में इंडियन रेडक्रॉस सोसाईटी द्वारा पांच दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। युवाओं ने प्राथमिक चिकित्सा, सड़क सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, महिला सशक्तिकरण और नशा मुक्ति भारत आदि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के साथ साथ अनेकों कम्पीटिशन में भी भाग लिया।

वेतन न मिलने से परेशान अध्यापकों ने लघुसचिवालय पर शुरू की क्रमिक भूख हड़ताल

इस दौरान विभिन्न प्रतिभागियों में भाग लेते हुए शहीद ऊधम सिंह महाविद्यालय मटक माजरी इन्द्री की बी.ए प्रथम वर्ष की रजनी ने लक्की स्टार में प्रथम स्थान, भाषण प्रतियोगिता में एम.ए हिस्ट्री की नीरू देवी ने तृतीय स्थान और बेस्ट यूथ फीमेल अवार्ड हासिल किया। कॉलेज में पहुंचे पर प्राचार्या डॉ. सतीश भारद्वाज, रैड क्रॉस की इंचार्ज डॉ. रीटा अरोड़ा, डॉ. अनुप्रिया ने सभी छात्राओं को बधाई दी। और इसी प्रकार से आगे बढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।