
मुख्यमंत्री उड़न दस्ते और गुरुग्राम पुलिस की बड़ी कार्रवाई चकरपुर गांव और बादशाहपुर रोड पर अवैध अहाते पर की रेड।बादशाहपुर चिनार ढाबे के नजदीक चल रहे अवैध अहाते पर की रेड।बिना अनुमति शराब का सेवन करवाने वाले लोगों पर रेड। 4 लोगों को किया गिरफ्तार
बादशाहपुर थाने की पुलिस और सेक्टर 29 थाने की पुलिस कर रही है आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई
अवैध अहाता खोलकर सरकार के रेवेन्यू का पहुंचाया जा रहा था नुकसान
दरअसल ठेके के साथ शराब पिलाने की जगह का लेना पड़ता है एक्साइज विभाग से परमिट
