गांव नन्हेडा  स्थित राजकीय माडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय में सरपंच शशी काम्बोज ने मिड-डे-मील  व्यवस्था का निरीक्षण

0
48

इन्द्री(विजय काम्बोज )  उपमंडल के गांव नन्हेडा  स्थित राजकीय माडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय में सरपंच शशी काम्बोज ने मिड-डे-मील  व्यवस्था का निरीक्षण करके आवश्यक निर्देश दिए।
पाठशाला मुखिया महिन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नन्हेडा सरपंच शशी काम्बोज ने सुबह की सभा ,दूध वितरण तथा मिड-डे-मील वितरण का  निरीक्षण किया । सरपंच शशी काम्बोज ने कहा कि उन्होंने बच्चों से स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और स्कूल प्रशासन को पंचायत से सहयोग करने का आश्वासन दिया । सरपंच शशी काम्बोज ने बताया कि पंचायत की ओर से शहीद उधमसिंह पार्क की साफ-सफाई का कार्य करवाया गया । उन्होंने  कहा उन्हें गांव की पाठशाला पर गर्व है । उनके गांव की पाठशाला हरियाणा की नम्बर वन पाठशाला है जिसमें भांति-भांति के फूल व फल लगे हुए हैं ।
जिसके कारण आम नागरिकों का भी पाठशाला व पार्क में आना जाना लगा रहता है । इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक उधमसिंह तुसंग ,सुनील सिवाच ,मिड-डे-मील वर्कर राज,संतरो ,सुनीता व माली सुदर्शन लाल ने सरपंच का स्वागत किया ।

करनाल: एससीएसटी एक्ट के तहत पीडि़तों को समय पर मुआवजा देना करें सुनिश्चित:-उपायुक्त अनीश यादव